
2 मिनट – में जानते है टॉप 5 ,11 अगस्त की फ़िल्मी खबरे जिसमे हम जानेगे Abir Gulaal’ की ग्लोबल रिलीज,War 2’ में नहीं दिखेंगे? ,Baaghi 4’ का टीज़र के बारे में जानेंगे, 2025 की टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई, John Abraham का खुलासा जानते है इस 2 मिनट सीरीज में।
1. ‘Abir Gulaal’ की ग्लोबल रिलीज, भारत में नहीं होगी :-

Fawad Khan और Vaani Kapoor की नई फिल्म Abir Gulaal 29 अगस्त 2025 को दुनिया भर होगी में रिलीज। लेकिन खास बात यह है कि यह फिल्म भारत में रिलीज नहीं की जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स ने भारत में इस रिलीज़ को लेकर कोई ऑफिसियल वजह नहीं बताई है। यह एक ड्रामा और रोमांस फिल्म है जिसकी कहानी भारतीय संस्कृति और रिश्तो के आस पास घूमती है, लेकिन शायद सेंसरशिप या मार्केट स्ट्रैटेजी की वजह से इसे भारत में रोक दिया गया है।
2. ‘War 2’ में नहीं दिखेंगे Tiger और Pathaan, Bobby Deol करेंगे एंट्री :-

YRF Spy Universe की अगली बड़ी फिल्म War 2 जो 14 अगस्त को रिलीज की जाएगी इसमें में Salman Khan का Tiger और Shah Rukh Khan का Pathaan कैमियो नहीं दिखेंगे। इस बार फिल्म में नया ट्वीस्ट लाते हुए Bobby Deol को विलेन के रूप में पेश किया जाएगा। इसका मतलब है कि Hrithik Roshan के किरदार को अब Bobby Deol का सामना करना होगा। ये एंट्री Spy Universe के फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज है, क्योंकि Bobby को इससे पहले एक्शन विलेन के रूप में इतनी बड़ी स्केल पर नहीं देखा गया है।
3. ‘Baaghi 4’ का टीज़र आया मिला-जुला रिएक्शन :-
Tiger Shroff, Sanjay Dutt और Sonam Bajwa स्टारर Baaghi 4 का टीज़र आज रिलीज हुआ। इसमे जबरदस्त फाइट सीन, हाईऑक्टेन एक्शन और इमोशनल टच भी ढकने मिलेंगे । हालांकि सोशल मीडिया पर दर्शकों की राय बंटी हुई है , कुछ लोग इसकी एक्शन स्टाइल की तारीफ कर रहे है तो कुछ कह रहे हैं कि केवल खून खराबा दिखाने से फिल्म हिट नहीं होती, कहानी भी दमदार होनी चाहिए।
🤯🙌🔥 Just WATCHED #Baaghi4 Teaser… 1 minute 49 seconds of pure madness! Brutal action, insane stunts & high-voltage drama.
— Introvert //🙇🏻♂️ (@introvert_hu_ji) August 11, 2025
Tiger Shroff in a deadly new avatar ⚡ Sanjay Dutt menacing AF 🔥 Harnaaz Sandhu makes a striking debut. Sajid Nadiadwala levelling up Bollywood action to… pic.twitter.com/hOBHzC3gpm
4. 2025 की टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्में :-
Koimoi की नई रिपोर्ट के अनुसार 2025 में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट जारी की गई है। इसमें कई बड़ी बजट वाली फिल्में शामिल हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर 300–500 करोड़ तक की कमाई की है। यह लिस्ट फिल्म इंडस्ट्री की मौजूदा हालत और दर्शको की पसंद को साफ दर्शाती है—एक्शन, ड्रामा और बड़े स्टार कास्ट वाली फिल्में अभी भी टॉप पर हैं।
5. John Abraham का खुलासा शादी में प्राइवेसी का राज :-

John Abraham ने इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने और उनकी पत्नी Priya Runchal ने अपनी शादी को हमेशा लाइमलाइट से दूर रखा है। वो पब्लिक इवेंट्स और बॉलीवुड पार्टियों में कम ही जाते हैं। John कहते हैं कि वे सुबह 4 बजे उठते हैं, वर्कआउट करते हैं और शांत जीवन जीना पसंद करते हैं। इसी वजह से उनकी शादी विवादों से दूर और मजबूत बनी हुई है।
ऐसे ही Top Today Bollywood News की लिए extrabatte.com से जुड़े रहे और अगर आपको ये शार्ट न्यूज़ सीरीज पसंद आयी है तो कमेंट में हां लिखे। हम लिए ऐसे ही दिन की टॉप 5 खबरे लेट रहेंगे।
extrabatte की नयी सॉर्ट न्यूज़ सीरीज को देखते रहे जिसमे आप को डेली के top bollywood news मिले गए किस्से आप का टाइम भी बचता है।
“धन्यवाद”