raj shamani podcast ने रवि किशन जो भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार है और बॉलीवुड की कई फिल्म भी कर चुके हैं। उनसे से पूछा गया सवाल की असली मर्द कौन होता है उन्होंने बहुत ही जबरदस्त तरीके से और कोमल भाषा में समझाया है कि असली मर्द कौन होता है। तो चलिए ‘दिपांशु’ के साथ समझते है की एक असली मर्द कौन होता है हम इसे 3 हिस्सों में समझते है।

असली manliness क्या है :-
रवि किसन जी ने यह बताया असली मर्द कौन होता है जो आदर करे महिलाओं का ,ध्यान रखे महिलाओं का उनकी रक्षा करेंअसली मर्द वह है जो दूसरों की भी रिस्पेक्ट करें रिस्पेक्ट करें उन लोगों कीजो उनसे कमजोर है मर्द वह है जोदूसरों की केयर और उनके प्रयास को सम्मान करें और उसको महसूस करे उसने आप के लिए क्या क्या किया है ये है मेनलीनेश ( manliness ) जो हमें रवि किसन जी में बड़े ही अच्छे तरीके से हमें ये बताया है।
अच्छी बॉडी अच्छे हेयर स्टाइल सिर्फ इससे ही असली मैन (man) नहीं होते :-
रवि किशन जी ने यह भी कहा है कि मेनलीनेस वह नहीं जो यह कहे कि मेरे पास सिक्स पैक है तगड़ी बॉडी है मेरे पास अच्छी दाढ़ी है यह बहुत ही अच्छी हेयर स्टाइल है ये शिर्फ असली मैन की खासियत नहीं होती दुसरो की केयर ,रेस्पेक्ट देन ये है असली और दुसरो को भी तवज्जो देना जैसे कोई बोल रहा है तो उसे सुनना नाकि खुद ही बोलते रहना ये मेनलिनेस है। ये बहुत सेंसेटिव बात होती है जिसे आपको समजान होता है।
लोगो ने परिभाषा ही बदल दी ( ALPHA MALE ) :-
alpha male कह कह कर लोगो ने man की परिभाषा ही बदल दी। रवि किसन जी कहते है मेनलिनेस ये नहीं है मेनलिनेस तो बड़ी ही कोमल और सूंदर चीज है। आप लोगो के साथ कैसे व्यवहार करते है। आप अपने ग़ुस्से को कैसे कण्ट्रोल करते है ,लोगो मालूम है की आप उस आदमी को फाड़ सकते है फिर भी भाप चुप और शांत है ये है मेनलिनेस। रवि किसन जी हमें समजाया है की असली मर्द कौन होता है।
रवि किसन जी की इस बात हमें एक अच्छी बात सिखने को मिला अगर आप इस बात को समझ गए हो की असली मर्द कौन होता है और हमने भी आपको बताया है की असली manliness क्या है, अच्छी बॉडी अच्छे हेयर स्टाइल सिर्फ इससे ही असली मैन (man) नहीं होते, और लोगो ने परिभाषा ही बदल दी ( ALPHA MALE ) इन 3 पॉइंट को पढ़कर आप आपली लाइफ के हीरो बन सकते है। राज समानी के इस पोडकास्ट में हमें ऐसे ही बोहत बाटे किखने को मि है और अगर आपको ऐसीही लिखित मोटोवशन चाहिए तो हमारे वेबसाइट से जुड़े रहे।
धन्यवाद

