2 मिनट- में जानिए आज की 5 बडी फिल्मी खबरे, बॉलीवुड में कई बड़ी खबरें सुर्खियों में रहती है नई फिल्मों के अपडेट से लेकर बड़े स्टार्स की दिलचस्प बातें तक। आइए जानते हैं आज की 5 बडी फिल्मी खबरे।
1. चिरंजीवी ने मनाया अपना 70वा जन्मदिन :-
टॉलीवुड के सुपरस्टार चिरंजीवी ने 22 अगस्त को अपना 70वां जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर उनके बेटे राम चरण ने पिता को श्रद्धा भरे शब्दों के साथ भावुक कर देने वाला ट्रिब्यूट दिया उन्होंने पिता के चरण छुए और उन्हें ‘हीरो, मार्गदर्शक और प्रेरणा’ बताय।
साउथ सिनेमा के दिग्गज सुपरस्टार चिरंजीवी अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. मेगास्टार आज अपना 70वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. #SouthChinema #RamCharan #Chiranjivi #Birthday #TV9Reel pic.twitter.com/CUMdRfzcNX
— TV9 Bharatvarsh (@TV9Bharatvarsh) August 22, 2025
2. अलिया भट्ट का फैमिली बीच वेकेशन :-
बॉलीवुड की दिवा अलिया भट्ट अपनी माँ सोनी राज़दान, बहन शाहीं भट्ट और शाहीं के बॉयफ्रेंड ईशान मेहरा के साथ समुद्र किनारे छुट्टियाँ मना रही हैं। सोशल मीडिया पर शेयर की गई यह फॅमिली टाइम खूब पसंद की जा रही है।

3. नई फिल्में OTT पर शूट आउट :-
कुछ हालिया हिंदी फिल्मे जैसे Metro In Dino, Saiyaara, Dhadak 2 और Son Of Sardaar 2 अब थियेटर से निकलकर ओटीटी पर पहुँच रही हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इनकी रिलीज़ डेट और उपलब्धता की जानकारी खास तौर पर दर्शको के लिए दी गई है।
4. ‘Param Sundari’ की रिलीज़ डेट तय :-
फिल्म Param Sundari, जिसमें जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा मुख्य भूमिका में हैं, अब 29 अगस्त 2025 को रिलीज़ होने जा रही है। यह फिल्म पहले 25 जुलाई को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन बाद में तारीख बढ़ा दी गई थी।

5. ‘Aabeer Gulaal से हटाकर ग्लोबली रिलीज़ :-
फवाद खान और वाणी कपूर की रोमांटिक कॉमेडी Aabeer Gulaal पहले Abir Gulaal अब 29 अगस्त 2025 को दुनियाभर में रिलीज़ होगी लेकिन भारत में यह रिलीज़ नही होगी, क्योंकि इसमे पाकिस्तानी कलाकार शामिल है और वर्तमान राजनैतिक तनाव के चलते यह निर्णय लिया गया है।

आज की 5 बडी फिल्मी खबरे की लिए extrabatte.com से जुड़े रहे और अगर आपको ये शार्ट न्यूज़ सीरीज पसंद आयी है तो कमेंट में हां लिखे। हम लिए ऐसे ही दिन की टॉप 5 खबरे लेट रहेंगे।

