आज की 5 बडी फिल्मी खबरे

2 मिनट– में जानिए आज की 5 बडी फिल्मी खबरे, बॉलीवुड में कई बड़ी खबरें सुर्खियों में रहती है नई फिल्मों के अपडेट से लेकर बड़े स्टार्स की दिलचस्प बातें तक। आइए जानते हैं आज की 5 बडी फिल्मी खबरे।  

आर्यन खान ने पेश किया अपना डेब्यू। ‘The Bads of Bollywood’ :-

आर्यन खान ने अपने निर्देशन की शुरुआत ‘The Bads of Bollywood’ नामक एक नेटफ्लिक्स सीरीज से की है । इस शो का ट्रेलर 20 अगस्त 2025 को मुंबई में लॉन्च हुआ, जिसने फैंस और आलोचको से शुरुआती तारीफें बटोरी हैं। इसमें कई बड़े बॉलीवुड सितारे भी कैमियो में नजर आने वाले है। साथ ही आर्यन की पहली मीडिया उपस्थिति जहां उन्होंने अपने संवाद और अंदाज़ में पिता शाहरुख खान की झलक दिखाई वह भी चर्चित रही।

प्राइम वीडियो Maddock Films का नया समझौता :-

प्राइम वीडियो इंडिया  ने Maddock Films के साथ एक मल्टी ईयर पोस्ट थियेट्रिकल लाइसेंसिंग डील की घोषणा की है। इसके तहत ‘Thama’ और ‘Param Sundari’ समेत आठ प्रमुख फिल्में प्राइम वीडियो  पर विशेष रूप से उपलब्ध होंगी।

आज की 5 बडी फिल्मी खबरे

Mega Star Chiranjeevi का नया ट्रीचर, फिल्म ‘Vishwambhara’ की अपडेट:-

तेलुगु सिनेमा के मेगास्टार चिरंजीवी ने अपनी अगली फिल्म ‘Vishwambhara‘ का टीज़र रिलीज़ करने का एलान किया जो ठीक उनके 70वें जन्मदिन के अवसर पर जारी होगा। इस फिल्म का निर्माण UV क्रिएशन्स  द्वारा किया जा रहा है और यह 2026 में रिलीज़ होगी।

War 2’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और गिरावट का रुख:-

Hrithik Roshan और Jr NTR अभिनीत विशाल फिल्म ‘War 2’ ने अपनी सातवी रिलीज़िंग डेट पर प्रदर्शन मे गिरावट देखी। वहीं, ‘Coolie’ इस दौरान बॉक्स ऑफिस पर बेहतर कमाई करते हुए हवा में उड़ा।

आज की 5 बडी फिल्मी खबरे

‘AA22xA6’: Allu Arjun–Atlee की फिल्म में Vijay Sethupathi के कैमियो की संभावना:-

तमिल सुपरस्टार Vijay Sethupathi की संभावित कैमियो उपस्थिति ने आगामी साइंस फिक्शन ड्रामा ‘AA22xA6′, जिसमें Allu Arjun और Atlee साथ हैं, में एक नया वावड़ पैदा कर दिया है। यह खबर फिल्म के प्रति उत्साह और उम्मीदों को और बढ़ा रही है।

आज की 5 बडी फिल्मी खबरे की लिए extrabatte.com से जुड़े रहे और अगर आपको ये शार्ट न्यूज़ सीरीज पसंद आयी है तो कमेंट में हां लिखे। हम लिए ऐसे ही दिन की टॉप 5 खबरे लेट रहेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *