2 मिनट- में जानिए आज की 5 बडी फ़िल्मी खबरें , बॉलीवुड में कई बड़ी खबरें सुर्खियों में रहती है नई फिल्मों के अपडेट से लेकर बड़े स्टार्स की दिलचस्प बातें तक। आइए जानते हैं आज की 5 बड़ी फ़िल्मी खबरें।
1. ‘Saare Jahan Se Accha’ का रिलीज़ एक दमदार स्पाय थ्रिलर :-
आज 13 अगस्त Netflix पर एक नई वेब फिल्म Saare Jahan Se Accha रिलीज़ हुई है। इसमें Pratik Gandhi और Tillotama Shome ने मुख्य किरदार निभाए हैं। इस सीरीज कहानी 1970 के दशक के भारत की है, जहा जासूसी, देशभक्ति और थ्रिल का तडका है। स्वतंत्रता दिवस वीकेंड को ध्यान में रखते हुए रिलीज़ की गई, ताकि दर्शक देशभक्ति के मूड मे इ वेब फिल्म को इंजॉय कर सके।

2. ‘Coolie’ vs ‘War 2’ टिकट बुकिंग मे तगड़ी टक्कर :-
दो बड़ी फिल्में आमने-सामने हैं। Rajinikanth की Coolie और Hrithik Roshan–Jr. NTR की War 2 इन दोनो की एडवांस टिकट बुकिंग रिकॉर्ड तोड़ रही है। Coolie ने साउथ सिनेमा में अब तक की सबसे बड़ी प्रीसेल का रिकॉर्ड बना लिया है। वहीं War 2 के टिकटो की डिमांड मे अचानक तेज उछाल आया है, खासकर हिंदी बेल्ट मे। ये मुकाबला इंडस्ट्री मे अभी काफी चर्चा में है।

3. सुष्मिता सेन का शानदार कमबैक :-
मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस Sushmita Sen ने 8 साल के लंबे ब्रेक के बाद वापसी की है।
उन्होंने खुद OTT प्लेटफॉर्म्स (Netflix, Amazon Prime) को कॉल करके प्रोजेक्ट हासिल किए।
उनका कहना है कि उन्होंने कहा मै एक एक्टर हु और खुद को फिर से इंडस्ट्री मे खुद को साबित किया।
उनकी ये वापसी उनके फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है।

4. Rajinikanth पर बॉडी शेमिंग का आरोप :-
Coolie के ऑडियो लॉन्च के दौरान Rajinikanth ने अपने को-स्टार्स के बारे में कुछ मज़ाकिया बातें कही थी, जो सोशल मीडिया पर बॉडी शेमिंग के रूप मे ली गई है। अब इस पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है और कई लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं।
5. बॉक्स ऑफिस पर ‘Mahavatar Narsimha’ और ‘Saiyaara’ का जलवा :-

12 अगस्त के बॉक्स ऑफिस आंकड़े बताते हैं कि Mahavatar Narsimha और Saiyaara मूवी दर्शको को थिएटर्स तक खींचने में सफल रही। बाकी बड़ी फिल्मों की तुलना मे इनकी ऑडियंस पकड़ ज्यादा मज़बूत रही है।
आज की 5 बडी फ़िल्मी खबरें की लिए extrabatte.com से जुड़े रहे और अगर आपको ये शार्ट न्यूज़ सीरीज पसंद आयी है तो कमेंट में हां लिखे। हम लिए ऐसे ही दिन की टॉप 5 खबरे लेट रहेंगे।
धन्यवाद

