आज की 5 बड़ी फ़िल्मी खबरें

2 मिनट- में जानिए आज की 5 बड़ी फ़िल्मी खबरें, बॉलीवुड में कई बड़ी खबरें सुर्खियों में रहती है नई फिल्मों के अपडेट से लेकर बड़े स्टार्स की दिलचस्प बातें तक। आइए जानते हैं आज की 5 बड़ी फ़िल्मी खबरें।  

1. ‘शक्तिमान’ फिल्म को लेकर मुकेश खन्ना का बड़ा बयान :- 

आज की 5 बड़ी फ़िल्मी खबरें

मुकेश खन्ना ने कहा कि उन्होंने Sony International के साथ ‘शक्तिमान’ फिल्म बनाने का समझौता किया है और फिल्म के सारे हक (IPR) उन्हीं के पास हैं। लेकिन कास्टिंग में उनका ज्यादा रोल नहीं होगा। उन्होंने यह भी साफ किया कि जरूरत पड़ी तो वह इसके लिए कानूनी लड़ाई भी लड सकते है।

2. ‘जॉली LLB 3’ का पहला लुक आया सामने :- 

पॉपुलर कोर्टरूम ड्रामा सीरीज़ का तीसरा पार्ट ‘जॉली LLB 3’ का मोशन पोस्टर रिलीज़ हो गया है। फैंस इस फिल्म को लेकर काफी एक्सीटेंड है और सोशल मीडिया पर इसका खूब जिक्र कर रहे हैं।

आज की 5 बड़ी फ़िल्मी खबरें

3. 1200 करोड़ की संपत्ति की वारिस लेकिन बेहद साधारण जिंदगी :- 

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सारा अली खान अपने अलग अंदाज़ के लिए चर्चा में है। वह करोड़ो की मालिक होते हुए भी सादा जीवन जगती है और मुस्लिम होते हुए भी भगवान शिव की बड़ी भक्त है।

4. ‘कुली’ फिल्म की रिलीज़ से पहले कलाकारों की फीस चर्चा में :- 

रजनीकांत, आमिर खान और नागार्जुन स्टारर की  ‘कुली’ फिल्म 14 अगस्त को रिलीज़ हो रही है। यह फिल्म बड़े बजट पर बनी है। खास बात यह है कि इसके डायरेक्टर ने आमिर खान से भी ज्यादा फीस ली है, जबकि एक कलाकार को सबसे कम रकम मिली है।

आज की 5 बड़ी फ़िल्मी खबरें

5. आने वाली फिल्मों की नई रिलीज़ डेट :- 

परम सुंदरी-सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की ये मूवी  अब 29 अगस्त 2025 को रिलीज़ होने वाली है | अबीर गुलाल– फवाद खान और वाणी कपूर ये मूवी भी भारत के बाहर 29 अगस्त 2025 को रिलीज़ होगी। 

आज की 5 बड़ी फ़िल्मी खबरें की लिए extrabatte.com से जुड़े रहे और अगर आपको ये शार्ट न्यूज़ सीरीज पसंद आयी है तो कमेंट में हां लिखे। हम लिए ऐसे ही दिन की टॉप 5 खबरे लेट रहेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *