6 अगस्त 2025 की फ़िल्मी खबरें

आज की बॉलीवुड न्यूज़ इस में आप जानोगे aj ki taza bollywood update तो चलिए जानते है। 

‘saiyaara film’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया :-  

6 अगस्त 2025 की फ़िल्मी खबरें | extrabatte.com

एक्टर अहान पांडे और अमित बड़ा saiyaara film जिसे डायरेक्ट किया है मोहित सूरी ने। इस मूवी ने नॉर्थ अमेरिका में लगभग ₹45 करोड़ की कमाई करते हुए यह मूवी भारत में साल दूसरी बड़ी मूवी बन गई है। और बताया जाता है कि इस मूवी का टोटल कलेक्शन ₹300 करोड़ से ₹450 करोड़ तक हो चुकी है। जिससे बॉलीवुड इंडस्ट्री में भावनात्मक स्थिति बनी हुई है। 

‘saiyaara movie’ की कामयाबी से एक्शन हीरो चिंतित :-

 कोमल नाहटा के अनुसार एक पुराना एक्टिंग स्तर इतना प्रभावित हुआ है कि उन्होंने इस फिल्म की सक्सेस पार्टी में अपनी असहजता दिखाया है। 

अनुपम खेर के हिंदी भाषण पर लोग हुए नाराज :- 

6 अगस्त 2025 की फ़िल्मी खबरें | extrabatte.com

मराठी फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी में अनुपम खेर ने दिया हिंदी में भाषण  जिससे दर्शक हुए नाराज और कहां मराठी अवॉर्ड सेरेमनी में हिंदी भाषा का क्या उपयोग। 

काजोल ने हिंदी में जवाब देने से किया इनकार जिसकी वीडियो हुई वायरल:-

मराठी फिल्म अवॉर्ड शो में काजोल ने पत्रकारों से हिंदी में बातचीत करने से इनकार कर दिया उनका जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 

6 अगस्त 2025 की फ़िल्मी खबरें जो extrabatte.com आपको daily bollywood update के साथ आपका बॉलीवुड का ज्ञान देता रहेगा। कैसी लगी Aj Ki Taza Bollywood Update अच्छी लगी तो अपने दोस्त को भी शेयर करे और कल फिर एक नये अपडेट साथ मिलते है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *