Hrithik Roshan और Jr NTR की WAR 2 से बॉलीवुड में भूचाल!

war 2 by extrabatte.com

इंतजार जी घडी ख़त्म हो चुकी है। हम सब धमाकेदार और एक्शन से भरी WAR 2 movie का इंतजार था अब ये इंतजार ख़त्म हो चूका है। बात करे WAR 1 की तो ये 2019 में रिलीज़ हुयी थी जो बोहत बड़ी हिट सभीत हुई थी जिसमे हमें Hrithik Roshan और tiger shrof की जबरदस्त एंट्री देखने मिली थी। तो चलिए जानते है ये मूवी कब रीलीज़ होगी और कोनसे एक्टर इस मूवी में है तो। 

war 2

WAR 2 रिलीज डेट :- 

WAR 2 RELEASE कब होगी। YRF के यूट्यूब चैनल पे ऑफिसियल ट्रेलर रिलीज़ में यश राज फिल्म ने बताया गया है की WAR 2 MOVIE  14 अगस्त 2025 में रिलीज़ होगी। 

WAR 2 MOVIE ACTOR कोनसे रहेंगे :–  

YRF यूनिवर्स की ये फिल्म जिसे डायरेक्ट किया है अयान मुखर्जी  ने और प्रोड्यूस किया है आदित्य चोपड़ा ने इस फिल्फ में एक्टर हमें Hrithik Roshan, Jr NTR के साथ kiara advani हमें मुख्य रोले मो देखने को मिलेंगे। YRF की ये मूवी जो स्वतंत्रता वीकेंड में रिलीज़ होजायेंगी। ये मूवी YRF Universe की अगली बड़ी एक्शन मूवी मन जा रहा है।

war 2

ये मूवी कहां देखने मिलेंगे और किस भाषा में :-   

Hrithik Roshan, Jr NTR और kiara advani की ये WAR 2 मूवी आपको थिएटर घरों में देखने मिलेगी फिर ये मूवी हमें ऐमज़ॉन प्राइम या नेटफिक्स जैसे Ott प्लेटफार्म पर देखने मि सकती है लेकिन ये मूवी पहले सिनेमा घरो में ही देखने मिलेंगी। कोनसी कोणी लैंग्वेज (भाषा ) में ये मुवी आएगी तो ये मूवी हमें हिंदी , तमिल ,और तेलुगु में देखने मिलेगी जिसे 3 से 4 लैंग्वेज के ऑडियंस देख सकते है। 

अगर आपको इस मुवी क्रिकेट ऑनलाइन बुक करना चाहते है तो बुकमायशो जैसे ऐप या वेबसाइट पर जाके बुक कर सकते है। आपको तो पता ही चला गया होगा ये मूवी 14 अगस्त 2025 में हमें देखने मिलेगी और  Hrithik Roshan, Jr NTR के साथ kiara advani भी देखने को मिलेगी और ये मूवी हिंदी, तेलुगु,और तमिल भाषा में देखने मिलेगी। 

                                                                   धन्यवाद 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *