
अगर आप के पास भी पुराने फोन है और आप उसे फेंकना चाहते है तो पहले ट्रिक्स को जान लो ये ३ जबरदस्त ट्रिक है जिससे आपका पुराना फोन सुपर स्मार्ट बन जायेगा। जानिए कैसे ?
1. बनाए स्मार्ट होम डिवाइस :-

आज का जमाना स्मार्टफोन डिवाइस का जमाना है आप अपनी पुरानी एंड्रॉयड और एप्पल मोबाइल डिवाइस को इन तीन कामो के लिए इस्तेमाल कर सकते हो जो आपके लिए बहुत यूजफुल रहेंगे। 1.‘’wifi कैमरा’’ इस तरीके का उपयोग कर के आप आपके पुराना फोन सुपर स्मार्ट को उपयोग कर के सिक्युरिटी कैमरा बना सकते है और आप इसके लिए Alfred जैसे ऐप्स का उपयोग कर सकते हो।2.’’स्मार्ट रिमोट’’ इस तरीके का यूज करके आप IR ब्लास्टर या ऐप्स का उपयोग करके आप TV , AC , और Fan के रिमोट में अपने मोबाइल को उपयोग कर सकते है। 3.म्यूजिक सिस्टम’’ आपके पुराने फोन को स्पीकर जोड़कर और इसे ब्लूटूथ म्यूजिक प्लेयर की तरह उसे कर सकते। ऐसे ही आप आपका पुराना फोन सुपर स्मार्ट बना सकते है।
2. GPS या कार डिवाइस :-

2025 मैं यात्रा सुरक्षित और स्मार्ट बनना है तो आपका पुराना फोन आपके काम आ सकता ह। इसे हम 1. ‘Live GPS ट्रैकर’’ बना सकते है इसे करने के लिए google find my device जैसे ऐप्स का उपयोग कर के पुराने फोन को ट्रैकर डिवाईस बना सकते है। और 2. ‘कार ऐंटरटेन्मेंट सिस्टम’ आप कार में USB के जरिये पुराने फ़ोन को जोड़कर उसका इस्तेमाल करे म्यूजिक सुनाने के लिए और कॉल्स के लिए।
3. बच्चो या बुजुर्गो के लिए बनाये स्मार्ट फ़ोन :-
अब बच्चों या बुजुर्गों के लिए फोन खरीदने की जरुरत नहीं उसमें ‘custom लांचर’ लगाए जो सादा और सिंपल हो , ‘इंटरनेट लिमिट’ रखो और और ऐप्स रखो जो जरुरी हो। और इसे यूट्यूब किड्स , व्हाट्सएप या वीडियो कॉल के लिए उपयोग करें।

अगर आपके घर में पुराना फोन हो तो इन तरीके से पुराना फोन सुपर स्मार्ट बनाओ और आप भी स्मार्ट बनो। आपको और भी स्मार्ट तरीके और ट्रिक चाहिए तो हमसे(extrabatte.com ) से जुड़े रहे। और अगर आपको ये जानकारी पसंद आई शेर करे।