2 मिनट– में जानिए आज की 5 बडी फिल्मी खबरे, बॉलीवुड में कई बड़ी खबरें सुर्खियों में रहती है नई फिल्मों के अपडेट से लेकर बड़े स्टार्स की दिलचस्प बातें तक। आइए जानते हैं आज की 5 बड़ी फ़िल्मी खबरें।
1. ‘Pushpa 3’ का ऐलान अल्लू अर्जुन का बड़ा सरप्राइज :-

साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने फैंस को स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले सरप्राइज दिया है। जिसमे उन्होंने ‘Pushpa 3’ का ऑफिसियल ऐलान कर दिया है। ये फ़िल्म 2026 की गर्मियों में रिलीज़ होगी। इस फिल्म शूटिंग अगले महीने से शुरू होने वाली है। इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर #Pushpa3 ट्रेंड करने लगा है। आज की 5 बडी फिल्मी खबरे
2. कियारा आडवाणी बनीं इंटरनेशनल स्किनकेयर ब्रांड की ग्लोबल एंबेसडर :-

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को एक बड़े इंटरनेशनल स्किनकेयर ब्रांड ने अपना ग्लोबल फेस बनाया है। कियारा ने कहा है कि उन्हें भारतीय ब्यूटी और कल्चर को दुनिया के सामने पेश करने पर गर्व है। फैंस ने सोशल मीडिया पर उन्हें ढेरो बधाइया दी है।
3. ‘Dunki 2’ की स्क्रिप्ट तैयार :-

शाहरुख खान और डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की जोड़ी एक बार फिर साथ आ रही है। ‘Dunki 2‘ की स्क्रिप्ट पूरी तरह लॉक हो चुकी है। फ़िल्म 2026 के अंत तक शूटिंग फ्लोर पर जाएगी। इसमें एक बड़ा इंटरनेशनल ट्रैक जोड़ा गया है, जिससे कहानी और भी बेहतर होने की उम्मीद है।
4. यश की ‘Toxic’ की रिलीज़ डेट आगे बढ़ी :-

केजीएफ स्टार यश की अपकमिंग फिल्म ‘Toxic‘ पहले जनवरी 2026 में आने वाली थी। पर अब इस toxic मूवी को अप्रैल 2026 में रिलीज़ किया जाएगा। मेकर्स का कहना है कि VFX और एक्शन सीक्वेंस को परफेक्ट बनाने के लिए ज्यादा समय चाहिए।
5. ‘War 2’ के दूसरे डे बुकिंग रिकॉर्ड्स और पोस्ट क्रेडिट ट्विस्ट

War 2 के टिकटों की अग्रिम बुकिंग में खासा उछाल आया है। Hindi और Telugu (खासकर Telugu) में टिकटों की डिमांड में 10 गुणा बढ़ोतरी हुई है। प्रारंभिक रिपोर्ट्स बताती हैं कि पहले ही दिन की कमाई ₹20 करोड़ के पार जा सकती है। जो इस फिल्म को खास बनती है।
आज की 5 बडी फिल्मी खबरे की लिए extrabatte.com से जुड़े रहे और अगर आपको ये शार्ट न्यूज़ सीरीज पसंद आयी है तो कमेंट में हां लिखे। हम लिए ऐसे ही दिन की टॉप 5 खबरे लेट रहेंगे।

