2 मिनट– में जानिए आज की 5 बडी फिल्मी खबरे, बॉलीवुड में कई बड़ी खबरे सुर्खियों में रहती है नई फिल्मो के अपडेट से लेकर बड़े स्टार्स की दिलचस्प बातें तक। आइए जानते हैं आज की 5 बडी फिल्मी खबरे।
1. Parineeti Chopra तैयारी कर रही हैं माँ बनने की राह पर :-
अभिनेत्री Parineeti Chopra और उनके पति Raghav Chadha ने अपने पहले बच्चे के आने की खुशखबरी साझा की। इस ख़ुशी को इन्होंने “1+1=3” संदेश के साथ अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में व्यक्त किया है। वहीं, Parineeti एक नए Netflix सीरीज में भी नजर आएँगी, जिसमें Soni Razdan, Jennifer Winget और Tahir Raj Bhasin जैसे कलाकार होंगे।
2. ‘Toxic’ फिल्म में John Wick की शैली और Yash:-
Yash की आने वाली फिल्म Toxic, जो 2026 में रिलीज़ होगी जिसमे में John Wick की एक्शन निर्देशक JJ Perry जुड़ गए हैं। सेट से सामने आया BTS (Behind the Scenes) फोटो इस प्रोजेक्ट की महत्तवाकांक्षा और ऊर्जा को दर्शाते हैं।

3. ‘Homebound’ को मिला Indian Film Festival of Melbourne का सम्मान:-
Janhvi Kapoor, Ishaan Khatter और Vishal Jethwa अभिनीत फिल्म Homebound ने Indian Film Festival of Melbourne 2025 की समापन स्क्रीनिंग में खड़े खेन (standing ovation) पा कर सबका दिल जीत लिया।

4. Vishal की नई तमिल फिल्म ‘Magudam’ का जोरदार टीज़र :-
एक्शन-ड्रामा फिल्म Magudam, जिसका निर्देशन Ravi Arasu कर रहे हैं, का टाइटल टीज़र रिलीज हो गया है और इसमें Vishal एक दमदार पोज़ में दिख रहे हैं। पोर्ट बैकग्राउंड में अँकर और क्राउन की थीम के साथ। GV Prakash द्वारा रचित संगीत इस फिल्म की ऊर्जा को और बढ़ा रहा है।
Vishal 35 is here #magudam @VishalKOfficial @dir_raviarasu https://t.co/aOQdKroDkd pic.twitter.com/Cbu7DYK6LV
— G.V.Prakash Kumar (@gvprakash) August 24, 2025
5. Bollywood में रोमांटिक फिल्में फिर छा रही हैं :-
Bollywood में अब एक नई ट्रेंड देखने को मिल रही है गुणवत्ता और भावनात्मक गहराई के साथ रोमांटिक फिल्में फिर से हावी हो रही हैं। मिड बजट रोमांटिक फिल्म Saiyaara की अप्रत्याशित सफलता ने इस नया रूझान स्थापित किया है। इससे लग रहा है कि दर्शक अब फिर से संगीत, भावनात्मक कहानी और दिल से जुड़ी कहानी की ओर लौट रहे हैं।
न्यूज़ सीरीज –आज की 5 बडी फिल्मी खबरे की लिए extrabatte.com से जुड़े रहे और अगर आपको ये शार्ट न्यूज़ सीरीज पसंद आयी है तो कमेंट में हां लिखे। हम लिए ऐसे ही दिन की टॉप 5 खबरे लेते रहेंगे

