2 मिनट– में जानिए आज की 5 बडी फिल्मी खबरे, बॉलीवुड में कई बड़ी खबरे सुर्खियों में रहती है नई फिल्मो के अपडेट से लेकर बड़े स्टार्स की दिलचस्प बातें तक। आइए जानते हैं आज की 5 बडी फिल्मी खबरे।  

1. परम सुंदरी का गाना विवादों में:- 

जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म परम सुंदरी का नया गाना “डेंजर” रिलीज़ होते ही चर्चा में आ गया है। वजह यह है कि सोशल मीडिया पर लोग इसे पाकिस्तान के मशहूर गाने “लाल सूट” से मिलता-जुलता बताया जा रहा है। कुछ लोगो का कहना है कि म्यूजिक और बीट्स काफी हद तक कॉपी लग रहे हैं। मेकर्स का इस पर अब तक कोई बयान नहीं आया है, लेकिन फैंस के बीच बहस तेज़ हो गई है।

आज की 5 बडी फिल्मी खबरे

2. Saiyaara की OTT रिलीज़ का ऐलान:- 

इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मो में से एक Saiyaara अब सिनेमाघरो से डिजिटल प्लेटफॉर्म की ओर बढ़ रही है। फिल्म का OTT प्रीमियर डेट तय हो गई है और अगले महीने यह ऑनलाइन स्ट्रीम होगी। फैंस के लिए अच्छी खबर है कि जो लोग इसे थिएटर मे नही देख पाए, वो अब घर बैठे देख सकेंगे।

आज की 5 बडी फिल्मी खबरे

3. Coolie का बॉक्स ऑफिस धमाका:- 

सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म Coolie ने बॉक्स ऑफिस पर जोरदार कमाई शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने शुरुआती दिनो में ही War 2 जैसी बड़ी फिल्मो को पीछे छोड़ दिया है। Saiyaara और Chhaava के बाद यह 2025 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। रजनीकांत की इस फिल्म का जलवा साउथ से लेकर नॉर्थ इंडिया तक बरकरार है।

आज की 5 बडी फिल्मी खबरे

4. मनीष मल्होत्रा का नया सफर फिल्म प्रोडक्शन :- 

मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा अब निर्माता के तौर पर बॉलीवुड मे कदम रख रहे है। उनकी पहली फिल्म का नाम है Gustaakh Ishq। इस रोमांटिक ड्रामा में विजय वर्मा, फातिमा सना शेख और नसीरुद्दीन शाह जैसे टैलेंटेड एक्टर्स नजर आएंगे। फिल्म नवंबर 2025 में रिलीज़ होगी और इसका पहला टीज़र 25 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा।

आज की 5 बडी फिल्मी खबरे

5. अक्षय कुमार और मोहनलाल साथ में Haiwaan में :- 

डायरेक्टर प्रियदर्शन की नई फिल्म Haiwaan की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म में अक्षय कुमार और सैफ अली खान मुख्य भूमिकाओं में हैं। सबसे खास बात यह है कि साउथ सुपरस्टार मोहनलाल भी इसमें कैमियो रोल करते नजर आएंगे। प्रियदर्शन ने अक्षय कुमार को “Bollywood का Mohanlal” कहकर तारीफ की है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में पहले से ही काफी उत्साह है।

न्यूज़ सीरीज –आज की 5 बडी फिल्मी खबरे की लिए extrabatte.com से जुड़े रहे और अगर आपको ये शार्ट न्यूज़ सीरीज पसंद आयी है तो कमेंट में हां लिखे। हम लिए ऐसे ही दिन की टॉप 5 खबरे लेते रहेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *