
आप भी आपका मोबाइल स्लो होने से परेशान हो गए हो, गेम खेलते समय मोबोले लैग करता है या ब्रॉउजिंग धीमी लगती है । टेंशन मत लीजिये आपको आपकी ये परेशानी मई कुछ ही मिनट में कम कर दूंगा। और मोबाइल की स्पीड कैसे बढ़ाये।
1. बैकग्राउंड ऐप्स को बंद करें :-

बहुत सारे ऐसे एप्स होते है हमारे मोबाइल जो चुपचाप बैकग्राउंड में चलते रहते हैं ऐसे आप हमारी रैम को कम कर देते हैं , मोबाइल की बैटरी को भी काम कर देते है और मोबाइल स्लो कर देते है। जाने मोबाइल की स्पीड कैसे बढ़ाये। अपने मोबाइल की सेटिंग में जाके ऐप्स का ऑप्शन मिलेगा उसमे रनिंग ऐप्स में जाकर जो भी फालतू की एप्स है उसका फाॅर्स स्टॉप करे। शॉर्ट में समजे ‘’setting ->storage ->running apps -> stop force’’ .
2. चेच क्लियर करो :-

आपके मोबाइल की चेच मेमोरी धीरे-धीरे मोबाइल स्लो बना देती है चीज को क्लियर करने के लिएअपने मोबाइल की सेटिंग में जाए उसमें स्टोरेज ऑप्शन होगा स्टोरेज पर क्लिक करें फिर चेंज डाटा में जाकर चेंज क्लियर का पर क्लिक करें फिर आपके मोबाइल का चेंज क्लियर हो जायेगा। मोबाइल की स्पीड भी बढ़ेगी। इसे शॉर्ट में समझें ‘’setting→storage→cached date → clear cache’’
3. बिना काम के ऐप को हटाए :-

ऐसे आप जो आपके काम में ना आते हो और आपके मोबाइल में भी होके कुछ काम के नहीं है वैसे आप हमारे मोबाइल की स्टोरेज को बढ़ाते हैं। जो अप्प आपके काम में न एते हो वैसे एप्स को अनइंस्टाल करे जिसे मोबाइल के स्टोरेज में स्पेस रहेगी।
4. ऑटो sync को बंद करे :-
अगर आपके मोबाइल की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है और आपके मोबाइल का ऑटो sync चालू है। इससे यह होता हैकी हमारे मोबाइल के कुछ बड़े एप्स गूगल, व्हाट्सएप, ईमेल, यूट्यूब जैसे एप्स बार-बार मोबाइल को sync करते हैं फिर उसे बैटरी और मोबाइल का डाटा दोनों जल्दी ही खत्म कर देते हैं। फिर मोबाइल स्लो चलने लगता है इसको ठीक करने के लिए आप अपने मोबाइल की सेटिंग में जाए फिर अकाउंट में जाकर ऑटो sync को ऑफ कर दे इस इसे मोबाइल की स्पीड बढ़ेगी।

5. फ़ोन को हप्ते में एक बार रीस्टार्ट करे :-
अगर आप हमेश्या अपना मोलिने को ऑन ही रखते हो तो आपके मोबाइल की रेम पर फर्क पड़ता है। हप्ते में एक बार मोबाइल को रीस्टार्ट करे इससे आपके मोबाइल की रैम क्लीन होती है और फ़ोन फ्रेस रहता है। इससे भी आपका मोबाइल स्लो नहीं चलेगा।

निष्कर्ष:-
अगर आपका भी मोबाइल स्लो चल रहा है और आप सोच रहे है की मोबाइल की स्पीड कैसे बढ़ाये मैंने आपको इन 5 तरीको से बताया है की आप आपके मोबाइल की स्पीड कैसे बढ़ाये। इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे।